प्रयागराज में “टाइगर गैंग” का भांडाफोड़, मिली इतनी बाइक की शोरूम खुल जाए
एक के बाद एक लगातार बाइक चुराकर बेचने वाले टाइगर गैंग को प्रयागराज पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस ने आधा दर्जन शातिर और कुख्यात बदमाशों के क़ब्ज़े से दो दर्जन वाहन बरामद किया है। बरामद वाहनों की क़ीमत ₹ 20,00,000/ से भी अधिक है। कर्नलगंज थाना और सिविल लाइन्स थाना की संयुक्त टीमों ने मिलकर इन बदमाशों को पकड़ा है। आधा दर्जन बदमाशों का सरग़ना विवेक पाल उर्फ़ टाइगर BSc की पढ़ाई कर रहा है। विवेक पिक्सेल लैब नामक एंड्राइड ऐप के इस्तेमाल से फ़र्ज़ी आरसी बनाने में माहिर है।
विवेक पाल उर्फ़ टाइगर ने पहले मनीष को गैंग से जोड़ा। विवेक और मनीष मिलकर चोरियाँ करते थे। बाक़ी चार बदमाश 25-30 हज़ार प्रति गाड़ी के रेट से गाँव के लोगों को चोरी की हुई गाड़ी बेच देते थे। इस प्रकार 6 बदमाशों वाला टाइगर गैंग बहुत तेज़ी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
.@prayagraj_pol द्वारा चोरी के 24 दो पहिया वाहन बरामद कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।#WellDoneCops#GoodWorkUPP #VahanUPP pic.twitter.com/qfIbXAwIoQ
— UP POLICE (@Uppolice) May 22, 2022
शानदार सफलता हासिल करते हुए कुल 24 की संख्या में मोटरसाइकिले बरामद करने वाले दो थानों (कर्नलगंज और सिविल लाइन्स) की पुलिस टीमों को एसएसपी अजय कुमार ने 25,000 – 25,000 का ईनाम दिया है।