Viral Video: जापानी बच्चे की टूटी फूटी हिंदी सुन खुश हुए PM Modi, वायरल हो गया वीडियो

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देश में भी जाते हैं वहां पर अपनी एक एलग ही छाप छोड़ देते हैं। ठीक ऐसा ही पीएम मोदी की जापान यात्रा के दौरान…

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वॉड समिट में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं। जहां सबसे पहले पीएम मोदी सीधे होटल न्यू ओतानी पहुंचे, और भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


ये भी पढ़े- वो जगह जहां कानून ही नहीं है, जानिए कैसे रहते हैं लोग


जहां पर एक तरफ श्रीराम और मोदी मोदी के नारे लग रहे थे वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी एक जापानी बच्चे से हिंदी में बात कर रहे थे। बच्चा भी टूटी-फूटी हिंदी में बात कर रहा था, जिसका वीडियो एएनआई ने ट्वीटर के माध्यम से शेयर किया और देखते ही देखते लोगों ने इस वीडियो को वायरल वीडियो बना दिया। आईए आपको दिखाते हैं ये वीडियो…

बच्चे की बातें सुनकर मोदी ने कहा, ‘वाह! आपकी हिंदी तो काफी अच्छी है। कहां से सीखी आपने ये?’ बच्चे ने बताया कि वह हिंदी के ऑनलाइन क्लासेस ले रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी दूसरे बच्चों से भी बात करते दिखे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी बच्चों का हौसला भी बढ़ाया। जिस समय पीएम मोदी की नजर जापानी बच्चे पर पड़ी जो उनका ऑटोग्राफ चाहता था। तब पीएम मोदी ने ऑटोग्राफ के साथ-साथ उस बच्चे की तारीफ भी की।