NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सेकेंड हैंड साइकिल लाने के बाद गरीब पिता और बेटे की खुशी देख कर आप हो जाएंगे भावुक

आज कल लोग छोटी -छोटी खुशियों में खुश रहना शायद भुल गए हैं। बढ़ती सुविधाओं ने लोगों को इतना लालची बना दिया है कि लोग उन खुशियों को भुल जाते हैं जो उनकी जिंदगी को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। दरअसल आज जहां लोग BMW, मर्सिडीज़, फेरारी इत्यादि के सपने देखते हैं और उनके मिलने पर खुश होते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे।

इस बात में कोइ दो राय नहीं है कि आप अपनी परेशनियों से निजात तब ही पा सकते हैं, जब आप हर छोटी-छोटी खुशियों में शरीक होना सीख लें। इस बात का उदाहरण आप वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुशमिजाज बच्चा अपने पिता को एक पुरानी साइकिल घर लाते देखकर खुश होता है। उसकी खुशी की कोई सीमा नहीं है।

इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए आईएएस अवनीश शरण ने लिखा, ‘यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है। उनके चेहरों पर खुशी देखिए। उनकी अभिव्यक्ति कहती है, उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है।’

जैसा कि वीडियो के शुरुआत में हम देख सकते हैं कि किसी गांव में एक झोपड़ी के सामने एक पुरानी साइकिल खड़ी होती है और एक शख्स साइकिल पर एक माला डालता है और उस पर जल छोड़ता है। वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा खुशी से उछल रहा होता है। वह लगातार खुशी से उछलता रहता है और ताली बजाता है। ताली बजाते हुए बच्चे की खुशी देखकर आप समझ सकते हैं कि उनके परिवार के लिए यह पुरानी साइकिल कितनी अहमियत रखती है। उस पिता के लिए यह साइकिल कितनी महत्वपूर्ण है, यह सिर्फ पिता और पुत्र ही जानते हैं।


येभीपढ़ेViral Video: जापानी बच्चे की टूटी फूटी हिंदी सुन खुश हुए PM Modi, वायरल हो गया वीडियो


सोशल मीडिया पर अभी तक इस वीडियो को करीब 2 मिलियन लोगों ने देखा है। वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया। ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये गरीब हैं साहब, इसलिए हर चीज और लोगों को इतना सम्मान देते हैं। अगर आप किसी अमीर व्यक्ति से पूछेंगे तो वह उसे अपना गुलाम समझेगा और लात मारकर कहेगा कि मेरे पास इससे बेहतर चीज है। यह एक गरीब और अमीर के बीच मूल्यों का अंतर है, और यह सच है कि ऐसी खुशियां सिर्फ उन्हें ही समझ आएगी।’ इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।