NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कलकत्ता हाईकोर्ट :  बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बंद करने की याचिका खारिज

कलकत्ता हाईकोर्ट से बीजेपी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि हाईकोर्ट ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा बंद करने की जनहित याचिका को खारिज कर दिया हैं। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ही परिवर्तन यात्रा की शरुआत हुई थी।

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज ही याचिका को ख़ारिज कर दिया हैं। साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस की लीगल सेल का परिचय देकर याचिका दायर की है। कोर्ट ने कहा यह जगह राजनीतिक शत्रुता मिटाने के लिए नहीं हैं। इसी के साथ बीजेपी को आज कोर्ट से राहत मिल गई। अब बीजेपी को परिवर्तन यात्रा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होंगी।

सूत्रों के अनुसार , इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने परिवर्तन यात्रा को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर कोई अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया था। जिसको सुनवाई आज हुई। इसी के साथ बीजेपी को अनुमति भी मिल गई।

वहीं याचिकाकर्ता ने कोरोना की स्थिति और कानून व्यवस्था का दावा करते हुए परिवर्तन यात्रा रोकने की याचिका लगाई थी।

बता दें कि बीजेपी ने राज्य में 6 फरवरी से परिवर्तन यात्रा की शरुआत की है।

यह भी पढ़े : तमिलनाडु में एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय, जाने कब और कहाँ होगा तारीखों का ऐलान