किरीट सोमैया की पत्नी ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर किया मानहानि केस, मांगा 100 करोड़ मुआवजा
शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मेधा सोमैया ने आरोप लगाया है कि संजय राउत ने बिना किसी सबूत के शौचालय घोटाले में उनका और उनके परिवार का नाम घसीटा है। मेधा और पति किरीट सोमैया पर संजय राउत ने भायंदर नगर निगम के तहत आने वाले इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के नाम पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।
Medha Kirit Somaiya filed Rs100 Crore Defamation Suit against Shivsena Sanjay Raut today Mumbai High Court.
मेधा किरीट सोमैयानी आज मुंबई उच्च न्यायालय येथे शिवसेना नेते संजय राऊत यांच्यावर 100 कोटींचा दिवाणी मानहानीचा दावा दाखल केला @BJP4India pic.twitter.com/UFlwVIwxz1
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 23, 2022
सोमवार को इसी मामले में मुंबई हाई कोर्ट में मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया। याचिका में मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत केस दर्ज करने की आग्रह की है। इससे पहले मुंबई के मुलुंड पूर्व के नवघर थाने में मेधा सोमैया संजय राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दे चुकी हैं।
Medha Somaiya will file ₹100 Crore Defamation against Sanjay Raut on 23 May at 12.30pm Mumbai High Court, Me & Neil Somaiya will accompany
मेधा सोमैया 23 मे दुपारी 12.30 वाजता मुंबई उच्च न्यायालय येथे संजय राऊत यांच्यावर 100 कोटींचा दिवाणी मानहानीचा दावा दाखल करणार @BJP4India
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 22, 2022
किरीट सोमैया ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए आरोपों का संजय राउत अगर सबूत देते हैं तभी हम जवाब देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले किरीट सोमैया पर आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए 57 करोड़ रूपए का फंड जुटाने और उसे गबन करने का आरोप लगा था। पूर्व सैन्यकर्मी द्वारा की गई शिकायत पर किरीट सोमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी जिसकी अभी जांच चल रही है।