दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना किये गये नियुक्त
देश की राजधानी दिल्ली में अब नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना होंगे। केंद्र सरकार के द्वारा दिल्ली में नया एलजी नियुक्त कियी गया है। 23 मार्च 1958 को जन्मे सक्सेना वर्तमान में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे। इनसे पहले अनिल बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल थे।
President #RamNathKovind on Monday appointed Vinai Kumar Saxena as the new Lieutenant Governor of Delhi. Saxena will replace #AnilBaijal, who resigned from the post last week. pic.twitter.com/irpZ8cIHqM
— IANS (@ians_india) May 23, 2022
राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत के राष्ट्रपति को श्री विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।” वहीं भारत सरकार ने अनिल बैजल के इस्तीफे को स्वीकार कर अपने आदेश में दिल्ली के नए एलजी विनय कुमार सक्सेना होने की बात कही।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के विदेश यात्रा के कारण दिल्ली के नए उपराज्यपाल के नाम में देरी हुई थी। इनके रविवार को अपने विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद सोमवार को यह नाम सामने आया।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लक्ष्यद्वीप के प्रफुल्ल पटेल के बारे में कहा था कि केंद्र इन्हें राजधानी में एलजी के पोस्ट पर ला सकते हैं। मालूम हो कि राज्यपाल या उपराज्यपाल की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति के हाथ से उनकी सील के साथ परिपत्र भेजा जाता है। इसीलिए प्रकिया में समय लगा।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से शपथ ग्रहण समारोह उपराज्यपाल निवास में पूरी तरह बंद पंडाल में होगा। वहीं अतिथियों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के सभी सहयोगी, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव, दिल्ली के सभी सांसद और राज्यसभा सदस्यों सहित प्रमुख नौकरशाह भी को आंमत्रित किया गया है।