NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Viral Video: देवर-भाभी के ड़ास ने स्टेज पर लगा दी भीड़

पूरे देश से लेकर दुनिया में कोई फंक्शन हो और उसमें नाच गाना ना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता। लोग बर्थडे पार्टी से लेकर शादी तक में लोग स्टेज तोड़ डांस करते हैं। लेकिन अगर बात शादी के मौके की हो तो लोगों की खुशी अलग ही होती है।

अब आपने अपनी रिश्तेदारी की किसी शादी में ड़ास तो किया ही होगा, हो सकता है अपनी में भी किया हो, लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल होता एक वीडियो दिखाएंगे, जिसमें डांस करने से पहले शख्स ने अपनी भाभी को हल्के में ले लिया। इस वीडियो को देखने के बाद आप इसे बार-बार देखेंगे।
https://youtu.be/E7wXCq-EEJA

वीडियो के बैकग्राउंड में पैक बना दे यार गाना चल रहा है। वीडियो में सबसे पहले शख्स डांस की शुरुआत करता है। जिसके बाद महिला जिस तरह से डांस करती है, उसे देखने के बाद वहां के लोग खुशी से झूम उठते हैं कमेंट सेक्शन देख कर पता चल रहा है कि डांस करने वाली महिला उस शख्स की भाभी है। इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं।