जुग-जुग जीयो फिल्म में मनीष पॉल ने किया ये अनोखा काम, फैंस के द्वारा खूब मिल रहा है प्यार
जाने माने होस्ट मनीष पॉल अपने आने वाले फिल्म जुग – जुग जीयो को लेकर चर्चओं में बने हुए हैं। दअरसल वरुण धवन ने खुलासा किया कि मनीष पॉल ने इम्प्रोवाइजेशन के जरिए ट्रेलर से सबसे ज्यादा वायरल होने वाला एक डायलॉग पेश किया है। हाल ही में स्मार्ट जोड़ी की शूटिंग खत्म करने के बाद मनीष पॉल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का प्रमोशन कर रहे हैं
https://www.instagram.com/p/Cd5Csh8jzMC/?utm_source=ig_web_copy_link
ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट मनीष पॉल द्वारा अनिल कपूर के किरदार के अफेयर के बारे में पता चलने के बाद, इस्तेमाल किया गया हसी से लोटपोट करने वाला डायलॉग है। इस तरह से पिछले 24 घंटों में सभी डायलॉग ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया है, जिस वजह से हर एक प्रमोशनल इवेंट्स पर फैंस द्वारा डायलॉग को दोहराने की मांग की जा रही है।
https://www.instagram.com/tv/Cd20cBdFUPN/?utm_source=ig_web_copy_link
वरुण धवन ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, “मनीश अपने इम्प्रोव लाइन के साथ आए, और वह स्क्रिप्ट में बिल्कुल भी मौजूद नहीं था। राज (मेहता, डायरेक्टर) और मैं शुरू में इसके बारे में थोड़े उलझन में थे, लेकिन बेशक हम हंस रहे थे।आखिरकार, राज ने फिल्म में डायलॉग लेने का फैसला किया।”
https://www.instagram.com/tv/Cd21oqIDP7T/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि कियारा आडवाणी और वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी शानदार लग रही है। इस फिल्म में वरुण और कियारा को शादीशुदा कपल के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ नीतू कपूर भी नजर आने वाली हैं। ट्रेलर से पहले शनिवार को निर्माताओं ने इस फिल्म का पोस्टर भी साझा किया था। पोस्टर में अनिल कपूर मुखिया के रूप में जबकि नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में मनीष पॉल ने कियारा आडवाणी के भाई और अल्टीमेट पंजाबी मुंडा की भूमिका निभाई है।
https://www.instagram.com/p/Cd0K8O6DIz_/?utm_source=ig_web_copy_link