NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
3 घंटे के लिए इंस्टाग्राम हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्वीटर पर ऐसे किया ट्रोल

भारत में कई जगह इंस्टाग्राम डाउन की शिकायत देखने को मिली। जिसके बाद यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने नहीं कर पा रहे थे। यह समस्या करीब 3 घंटे तक चली। इस दौरान इंस्टाग्राम डाउन के कारण यूजर्स ऐप लॉगिन नहीं कर पा रहे थे, इस बारे में शिकायत यूजर्स ने ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर की थी।

इंसटाग्राम के डाउन होने के बाज अभी तक मेटा की ओर से किसी तरह का बयान नहीं सामने नहीं आया है। बताते दें कि मेटा, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पेरेंट कंपनी है। लगभग 100 से ज्यादा भारतीय यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन की शिकायत भी की। लगभग 44% शिकायत ऐप्स यूजर्स ने आउटेज कि करी और जबकि सर्वर कनेक्शन और वोबसाइट डाउन को लेकर की है, जबकि सर्वर कनेक्शन 39% और 17% वेबसाइट डाउन की शिकायत मिली।
इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे से 12:45 बजे तक करीब 3,226 रिपोर्ट दर्ज की गईं। भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और दूसरे बडे़ शहरों से भी आईं।

इसके डाउन होने के बाद इंस्टाग्राम को ट्रॉल होना पड़ा और यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर कई मीम्स भी साझा किए। आज भारत में कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डाउन रहा था। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक आज ट्विटर केवल इंस्टाग्राम यूजर्स या अपने यूजर्स की प्रतिक्रियाओं से भरी हुई थी, जिसके कारण मेटा का फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म से मजाक उड़ा रहा था।

कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम से जुड़ी अपनी इस समस्या के बारे में इसका मजाक बनाते हुए बहुत सारे मीम्स भी शेयर किए थे। आइये इनमें से कुछ मीम्स आपको दिखाते हैं।