NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
7th Pay Commission: महंगाई के दौर में केंद्र का एक और तोहफा, 1 जुलाई से हर महीने बढ़ेगी सैलेरी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है। सरकार के मुताबिक 1 जुलाई से सभी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है। आईए आपको बताते हैं कि कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है-

दरअसल ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AICPI) के मुताबिक, सरकार जुलाई से कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी करने वाली है। जिसके बाद डीए 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।

मैक्सिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी प्रति माह – 56,900 रुपये
अब तक का डीए (34 फीसदी) – 19,346 रुपये
डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 21,622 रुपये
डीए में मंथली इजाफा – 2,276 रुपये
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 27,312


ये भी पढ़े- केजरीवाल की तानाशाही की रखैल बन गयी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस


मिनिमम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी प्रति माह – 18,000 रुपये
अब तक का डीए (34 फीसदी) – 6,120 रुपये
डीए रिवाइज (38 फीसदी) – 6840 रुपये
डीए में मंथली इजाफा – 720 रुपये
सालाना कितनी बढ़ जाएगी सैलरी (मंथली बढ़ोतरी x 12) – 8,६४०

आपको बता दें कि डिए का इजाफा AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक तय होता है जहां जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जो मार्च में बढ़कर 126 पर पहुंच गया। लेकिन अगर अप्रैल और मई के महीने में यह 126 के ऊपर जाता है तो सरकार डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर देगी।