यासीन मलिक के फैसले के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट, आतंकी हमले का खतरा
यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा सुनाया गया है। जिसके बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने केबाद उसके विरोध में राजधानी दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है। दिल्ली पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से करीब 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट मिले हैं।
यासीन मलिक को आज(25 मई) दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दस लाख रुपए के जुर्माने का भी आदेश दिया। अब यासीन मलिक की बाकी की जिंदगी दिल्ली के तिहाड़ जेल में कटेगी। इस बीच देश के खुफिया विभाग की तरफ़ से दिल्ली और एनसीआर में आतंकी हमलों का हाई अलर्ट जारी हुआ है।
दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग की ओर से मिले इनपुट के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड जेल में बन्द अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है।
#यासीन_मलिक_को_फांसी_दो #YaseenMalik should be hanged ! https://t.co/4qmQeInvrN
— neti shukla (@netishukla) May 25, 2022
आतंकी हमले की योजना
यासीन मलिक को जिस दिन NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया था उसी दिन से लगातार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर बताया गया है कि यासीन मलिक को दोषी करार दिए जाने के विरोध में उसके समर्थक और उसके करीबी आतंकी संगठनों के प्रमुख सीमा पार से दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं।
Fear of terror attack in Delhi-NCR after Yasin Malik sentenced to life imprisonment, high alert #HighAlert #YasinMalikhttps://t.co/etj0abG8j6
— city andolan (@city_andolan) May 25, 2022
टू व्हीलर पर रखी जा रही नजर
आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर उन टू व्हीलर पर खास तौर नजर रखी जा रही है, जो बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध नंबर प्लेट से जुड़ी नजर आए।
जेल नंबर 7 के वार्ड में रह रहा मलिक
यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में तिहाड़ प्रशासन ने यासीन मलिक की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। फिलहाल यासीन मलिक जेल नंबर 7 के एक वार्ड में अकेला रह रहा है। लेकिन उम्र कैद की सजा होने के बाद उस पर सीसीटीवी की मदद से पैनी नजर रखी जाएगी। फिलहाल इस पर फैसला नही लिया गया है कि उसका जेल या वार्ड शिफ्ट होगा या नहीं।