‘ Aashram 3’ रिलीज होने से पहले Esha Gupta ने शेयर की ये तस्वीर, देखकर खुला रह जाएगा मुंह
आजकल वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। जब कोई वेब सिरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाता है। तो उसके अगले सीजन का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। ऐसा ही एक वेब सीरीज है जिसके पहले और दूसरे सीजन को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया और अब लोग उसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हम बात कर रहे है बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ की। बता दें कि ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) में बॉबी देओल के साथ ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी नजर आएंगी।
दरअसल अब ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) रिलीज होने में महज चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि उनका पोज देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए।
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ना केवल बोल्डनेस में सबसे आगे हैं बल्कि फिटनेस के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं। इसका सबूत एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर है जिसमें वो योग करते हुए नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CeDJp-YpS6W/?utm_source=ig_web_copy_link
इस फोटो को ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने सोशल मीडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद शेयर किया है जिसमें वो कठिन योग पोज करते हुए नजर आईं। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देख इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि वो अपने फिटनेस को लेकर बेहद सक्रीय हैं और उनका बॅाडी बेहद फलेकसीबल है। वरना इस तरह के पोज को करना कठिन है।खास बात है कि ईशा के इस तस्वीर को शेयर करते ही कमेंट सेक्शन में फैंस फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। इस वेब सीरीज में ईशा इमेज मेकर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं जो बाबा निराला (Bobby Deol) की प्रतिष्ठा को और भी ज्यादा बढ़ाने में उनकी मदद करेंगी। अपने इस किरदार के बारे में ईशा गुप्ता का कहना है कि इस वेब सीरीज का हिस्सा बनना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। अनजाने में ही सही लेकिन मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई है।
ट्रेलर में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने दिखीं तो कभी साड़ी को किनारे रख अपना बोल्ड लुक दिखाते कैमरे पर नजर आईं। इस ट्रेलर में ईशा गुप्ता के कुछ डायलॉग्स भी हैं जो इस ट्रेलर को और भी ज्यादा जबरदस्त बना रहे हैं। ये डायलॉग्स हैं- ‘बाबा जी की सदा ही जय हो, आपके अंदर जो भगवान है उसे पूरी दुनिया के सामने निकाल कर रख दूंगी।’ ये वेब सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।