NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राहुल का वार- मोदी ने चीन को सौपीं जमीन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई मसलों पर अपनी राय रखी। साथ ही राहुल गाँधी ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के मसले पर बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि भारत ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि वे अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति पर कायम रहेगा, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर अलग बयान दिया है। राहुल ने आगे मोदी सरकार को डरपोक बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत की पवित्र भूमि चीन को सौंप दी है।

राहुल ने कहा कि पहले हमारी जमीन फिंगर 4 तक थी, अब रक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि भारत की सेना अब फिंगर तीन तक ही रहेगी। इसका एक ही मतलब है कि सरकार ने फिंगर 3 से लेकर फिंगर 4 तक की पवित्र जमीन चीन को सौंप दी है।