NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आर्यन खान के मामले में पी चिदंबरम ने किया सवाल, कहा युवक को जिस सदमें से गुजरना पड़ा उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ड्रग्स ऑन क्रूज केस में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद कहा कि आर्यन खान को जिस सदमे का सामना करना पड़ा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि जांच के बाद गिरफ्तारी होनी चाहिए, मगर आजकल बहुत सारे मामलों में इसका उल्टा हो रहा है।

चिदंबरम ने ट्वीटर पर ट्वीट किया, ‘अब यह साफ़ हो गया है कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं था। आर्यन खान को जिस सदमे से गुजरना पड़ा, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘जांच में बाद गिरफ्तारी होनी चाहिए। अफसोस की बात है कि कई मामलों में गिरफ्तारी पहले आती है और जांच उसके बाद शुरू की जाती है। यह कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का उल्लंघन है।’

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर आर्यन खान के मामले का हवाला देते हुए निशाना साधा और दावा किया है, सरकारी एजेंसियां खबरें गढ़ रही हैं, बिना किसी सबूत के लोगों की प्रतिष्ठा को ख़राब किया जा रहा है, बिना किसी सुनवाई के लोगों को दोषी बनाया जा रहा है। क्या यही नया भारत है ?’

शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में क्लीन चिट दे दी। पिछले साल इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।