चैंपियन बनने की चाबी होने के बावजूद आखिर क्यों हार गई RCB
IPL 2022 को अपने फाइनलिस्ट मिल गए हैं और चैम्पियन मिलने से सीजन 15 सिर्फ एक मैच दूर है। बता दें कि 2008 यानी पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 14 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है। सीजन में जोस बटलर के चौथे शतक के चलते शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सपना टूट गया। अब 29 मई को इसी मैदान यानी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से राजस्थानी रजवाड़े खिताबी मुकाबला खेलेंगे। हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात आईपीएल की नई टीम है, जो क्वालीफायर-1 में राजस्थान को हराकर ही पहली बार में ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।
RR Admin after the last ball: pic.twitter.com/ejygAss3Fi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सफर समाप्त हो गया है। सीजन के दूसरे क्वालिफायर (Qualifier 2) में बैंगलोर को राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ ही बैंगलोर का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। पहले सीजन से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बैंगलोर की टीम अभी तक तीन बार फाइनल में पहुंची है और हर बार उसे हार झेलनी पड़ी है।
A tough pill to swallow having come this far, but we fought hard and gave it our everything.
We’re always grateful for the support you’ve shown us and we look forward to the same next year! ❤️#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs #RRvRCB pic.twitter.com/RhoOQSU3dW
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 27, 2022
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास इस सीजन चैंपियन बनने की चाबी थी। इसके बाद भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई। यह चाबी हैं- कर्ण शर्मा (Karn Sharma)। कर्ण शर्मा ने पिछले 6 साल में 4 ट्रॉफी जीती है। वह अभी तक आईपीएल में बैंगलोर से पहले जिस टीम का भी हिस्सा थे, वह चैंपियन बन चुकी है। आईपीएल में कर्ण शर्मा की पहली टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी। 2016 में जब हैदराबाद चैंपियन बनी तो वह उस टीम का हिस्सा थे। 2017 में कर्ण मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और टीम विजेता बन गई। 2018 से 2021 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे और इस दौरान सीएसके ने दो बार खिताब जीता।
ये भी पढ़े- OPPO ने लॉन्च किया OPPO A57, कम कीमत का धांसू Smartphone
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कर्ण शर्मा को आरसीबी ने नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बाद भी कर्ण की किस्मत की वजह से फैंस को उम्मीद थी कि आरसीबी चैंपियन बन जाएगी।