सुरक्षा में सेंध लगाकर विराट से मिलने पहुंचा उनका फैन, सुरक्षाकर्मियों ने किया बाहर; देखे वीडियो
आईपीएल 2022 के क्वालीफ़ायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयक चैलेंजर बैंगलोर को हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के दौरान देखा गया कि एक फैन विराट कोहली से मिलने मैदान में घुस गया था। ऐसा कई बार देखा गया है कि फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए मैदान में आ जाते है।
किंग कोहली का एक ऐसा ही जबरा फैन एक बार फिर सुरक्षा को सेंध लगाते हुए उनसे मिलने मैदान में घुस गया। कोहली से मिलने के बाद उनका यह फैन इतना खुश नज़र आया की वह मैदान पर ही उछल कूद करने लगा। अंत में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर निकाला।
અમદાવાદ : વિરાટ કોહલીને મળવા ચાહક સુરક્ષા તોડી ગ્રાઉન્ડમાં ઘસી આવ્યો, જુઓ વિડિયો#CGNews #Ahmedabad #Viratkohli #Fan #Ground #NarendraModiStadium #TATAIPL #CGNews #Video pic.twitter.com/Syk4FXdhoM
— ConnectGujarat (@ConnectGujarat) May 27, 2022
कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा जबरा फैन-
यह घटना पहली पारी की है जब आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट पहले ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे। कोहली जब स्ट्राइक पर थे तब उनका यह जबरा फैन सारी सुरक्षा को तोड़ते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच तक घुस गया। कोहली से मिलने के बाद यह फैन उछल कूद करता हुआ मैदान से बाहर जा रहा था तभी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा लिया और मैदान से बाहर कर दिया। फैन की इस हरकत के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका रहा।