#FailDelhiModel: शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, सर्वे में पंजाब के स्कूलों ने दिल्ली को पछाड़ा
दिल्ली में शिक्षा का क्या हाल है ये तो किसी से छुपा है नहीं लेकिन फिर भी देश प्रूफ मांगता है, जिसके लिए आपको बता दें कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के स्कूली बच्चों ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी शिक्षा परिणाम स्तर सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
पंजाब ने न सिर्फ सभी कैटेगरी में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा स्कोर किया है, बल्कि दिल्ली समेत अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए 15 विषयों में से 10 में टॉप किया है।
The #NAS2021 report will be helpful in making a robust assessment framework at its core, designed on the principles of assessing student learning outcomes. Access the report at https://t.co/s03BkJ7hl4.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) May 25, 2022
सर्वेक्षण शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित में कक्षा 3, 5, 8 और 10 के छात्रों को उनकी सीखने की उपलब्धि का आकलन करने और शिक्षाविदों पर महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए विभिन्न विषयों में परीक्षण किया गया था।
जिसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान को ये सोचने की जरूरत है कि क्या वाकई अभी भी वह दिल्ली मॉडल को पंजाब में लागू करना चाहते हैं।