LoC के करीब सुरक्षा बलो को मिली बड़ी कामियाबी, 200 करोड़ रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद
शनिवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने LoC के समीप 44 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किया है। बरामद हुए नशीले पदार्थ की कीमत, तक़रीबन 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सुरक्षा बलों के लिए यह बड़ी सफलता है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के जवानो ने मालती-बगलदरा में तीन दिवसीय संयुक्त अभियान के दौरान सीमा पार से तस्करों की ओर से आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को इस तरफ भेजने के संभावित प्रयास के बारे में जानकारी के बाद यह बरामदगी हुई है।
Jammu & Kashmir | A joint operation by Indian Army and J&K Police in Poonch from May 25-28 led to recovery of approximately 44 Kg of narcotics near LOC: White Knight Corps pic.twitter.com/MpOKNyAVHg
— ANI (@ANI) May 28, 2022
उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को यह संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और नशीली दवाओं की यह सफल बरामदगी ने दहशतगर्दों के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया है। हालांकि, इस सिलसिले में सुरक्षा बालो द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।