ब्रेकिंग न्यूज़: Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या- देंखे वीडियो
पंजाब के जानेमाने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव जवाहरके के पास अंजाम दिया गया है।
जानलेवा हमले के समय सिद्धू मूसेवाला खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala was shot by unknown people in Mansa district, Punjab. Further details awaited. pic.twitter.com/suuKT20hEj
— ANI (@ANI) May 29, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी बीच, काले रंग की गाड़ी में आए 2 हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
Punjabi Singer Sidhu Moose Wala Shot Dead, Day After Security Withdrawn https://t.co/5iCeIzC9sj pic.twitter.com/pz9x20Xzal
— NDTV (@ndtv) May 29, 2022
बता दें कि इससे पहले पंजाब के CM भगवंत मान की सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी।