आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़, क्या दिखा खास
बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आखिर कार रिलीज़ हो चुका है। आईपीएल मैच पूरे होने के साथ आमिर खान की इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी पता चल गयी है।
आपको बता दें कि बीते कई समय से लोग इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच फिल्म के लिए उत्सुक दर्शकों के लिए मेकर्स ने आखिरकार फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। रविवार को अहमदाबाद में हो रहे आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान आमिर खान और करीना कपूर के इस फिल्म स्टारर का रिलीज कर दिया गया है।
सामने आए फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान एक ऐसे बच्चे के किरदार में नजर आ रहे हैं जो बचपन से ही दूसरे बच्चों से अलग हैं, लेकिन उसकी मां उसे हमेशा से प्रोत्साहित करती नजर आई और उसे आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा देती दिखी। वहीं, करीना कपूर रूपा के किरदार में एक अलग ही रूप में दिखाई दी।
आपको बता दें कि इस फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म ऑस्कर विजेता अमेरिकी नाटक फॉरेस्ट गंप (1994) का रीमेक है।
What are your thoughts on the #LaalSinghChaddha trailer? Let us know in the comments below! pic.twitter.com/RVAlVcYxvT
— Filmfare (@filmfare) May 30, 2022
अभिनेता ने शनिवार को वीडियो जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आईपीएल 2022 के फाइनल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी।
इस फिल्म के ट्रेलर में आमिर एक बार फिर अपने 3 इडियट्स के साथी कलाकारों करीना कपूर खान और मोना सिंह के साथ नजर आये। इस फिल्म से नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।