‘इमर्जिंग प्लेयर’ से लेकर ‘कैच ऑफ दी सीजन’ तक; देखें लिस्ट
अपना पहला IPL खेल रही गुजरात टाइटंस रविवार रात को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर चैंपियन बनी।
इसी के साथ इस सीजन की अलग-अलग कैटगरी में बेस्ट रहे खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए।
IPL 2022: मैन ऑफ द मैच से लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तक, देखें Full List of Award Winners and Prize Money#IPLFinal #GTvsRR #Winner https://t.co/c55EOPSer8
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 30, 2022
किसे क्या अवॉर्ड मिला और कितनी प्राइज मनी दी गई?
1. चैंपियन- गुजरात टाइटंस (20 करोड़)
2. रनर अप- राजस्थान रॉयल्स (12.5 करोड़)
3. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- जोस बटलर (10 लाख)
4. ऑरेंज कैप विनर- जोस बटलर (10 लाख)
5. पर्पल कैप विनर- युजवेंद्र चहल (10 लाख)
6. कैच ऑफ दी सीजन- एविन लुईस (10 लाख)
7. सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
8. सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 लाख)
9. पावरप्ले में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
10. गेम चेंजर अवॉर्ड- जोस बटलर (10 लाख)
11. सुपर स्ट्राइकर ऑफ दी सीजन- दिनेश कार्तिक (टाटा पंच)
12. सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी- जोस बटलर (10 लाख)
13. इमर्जिंग प्लेयर- उमरान मलिक (10 लाख)