राम भक्त रिंकू शर्मा के लिए मुहीम, ट्विटर कर ट्रेंड कर रहा है #JusticeForRinkuSharma
दिल्ली के युवक रिंकू शर्मा के ह्त्या के बाद उन्हें इन्साफ दिलाने की मुहीम ट्विटर पर चल रही है। #JusticeForRinkuSharma ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। रिंकू शर्मा राम भक्त था, और राम मंदिर के लिए जुटाए जा रहे धन राशि के मुहीम में शामिल था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है, लेकिन कई नामी हस्तियों ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है।
लेखक आनंद रंगनाथन ने #JusticeForRinkuSharma के साथ लिखा है, ‘जो लोग बैरिडेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले नवरीत की मौत को लेकर पुलिस से ज्यादा उसके माता-पिता का विश्वास करते थे, वे अब रिंकू शर्मा की क्रूर हत्या पर उसके माता-पिता से अधिक पुलिस का विश्वास कर रहे हैं। तब पुलिस सांप्रदायिक थी। अब यह धर्मनिरपेक्ष है।”
Those who believed the parents over the police, on the death of Navrit Singh, the man who drove his tractor into a barricade, now believe the police over the parents, on the brutal lynching of Rinku Sharma.
Then the police was communal. Now it is secular.#JusticeForRinkuSharma
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) February 12, 2021
वहीं, कर्नाटक से लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे ने ट्वीट कर कहा है, ”एक एक शांतिपूर्ण समूह रिंकू शर्मा के घर में घुसता और उसे मौत के घाट उतार देता है। उसकी गलती यह है कि वह राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था। क्या लुटियन इकोसिस्टम में इस लिंचिंग पर सवाल उठाने की हिम्मत है? क्या अवार्ड वापसी गैंग इस क्रूरता की निंदा करेगा?”
A peaceful group walks into the house of #RinkuSharma & stabs him to death, his mistake is that he was collecting donations for #RamMandir.
Does the lutyen ecosystem has courage to question this lynching?
Will the award wapsi group condemn this brutality?#JusticeForRinkuSharma pic.twitter.com/YxsPN4D4Hq
— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) February 12, 2021
जानकारी के अनुसार, बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार देर रात जन्मदिन की पार्टी में हुई बहस के बाद चार लोगों द्वारा एक 25 वर्षीय युवक रिंकू शर्मा की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था। पुलिस ने बताया कि चारों गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद दानिश (36), मोहम्मद इस्लाम (45), जाहिद (26) और मोहम्मद मेहताब (20) के रूप में हुई है। दानिश और इस्लाम टेलर का काम करते हैं, जाहिद एक कॉलेज छात्र है और मेहताब कक्षा 12वीं में पढ़ता है ।