NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश

सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली हुई थी।

पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में करीब 30 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर के बाद दिल्ली- एनसीआर के कई क्षेत्रों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हुई है।

उत्तर प्रदेश के सिकंदर राव, हाथरस में भी गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई है। वहीं दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

दिल्ली में खराब मौसम के चलते आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआइ के दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों द्वारा मिली है।

वहीं, दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम भारत में मानसून ने 1 जून की अपनी सामान्य तारीख से तीन दिन पहले रविवार को केरल में दस्तक दी है। मौसम विभाग ने कहा कि केरल में शनिवार से बारिश हो रही है और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हुई है। मानसून केरल, तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुँच चुका है।