NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND vs SA: T20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करता नज़र आएगा ये खिलाड़ी

IPL 2022 को अब अपना वीजेता मिल चुका है। ऐसे में अब सबकी नजरें भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली टी20 सीरीज पर हैं। दरअसल इस सीरीज में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट पर रहने वाले हैं, तो ये सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कौनसा खिलाड़ी टीम के लिए पारी की शुरुआत करेगा।

बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर रहने वाले हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी।वहीं, रोहित की जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर बन सकते हैं। आईपीएल 2022 में गायकवाड़ ने भले ही अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन उन्होंने अपने खेल से ना सिर्फ मुकाबले जिताए हैं बल्कि सबको प्रभावीत भी किया है।

इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पारी की शुरुआत करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए आईपीएल 2022 बेहद बुरा रहा। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में सिर्फ 26.29 की औसत से 368 रन बनाए। वे 3 बार ही 50 का आंकड़ा पार कर सके। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस पूरे सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम भी रहे।

गौरतलब है आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता था। इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और अपने ही दम पर टीम को चैंपियन बनाया था। आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी ठोका था।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक ।