मंकीपॉक्स के कितने स्ट्रेन हैं? यहां पढ़ें
मंकीपॉक्स वायरस पूरी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रहा है । दुनिया के बड़े-बड़े देशों में ये वायरस अपना असर दिखाने लगा है और दूसरे अन्य देशों में भी घुस सकता है।
इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर किसी देश में एक संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो आउटब्रेक माना जाएगा।
LIVE Q&A on #monkeypox (MPX). #AskWHO https://t.co/s3zXrGdv0R
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 30, 2022
हालांकि अगर भारत की बात करें तो यहां मंकीपॉक्स का एक भी केस नहीं पाया गया है । भारत इस चीज को लेकर सतर्क है।
"MoneyPox is a virus that is usually found in Central and Western Africa and can be transmitted by contact and droplet exposure via *** exhaled large droplets *** "
= ministry of truth gearing up to mask/muzzle the citizens – the FAVORITE dystopian tool ? https://t.co/1ABrxKr9II— Ivor Cummins (@FatEmperor) May 23, 2022
मंकीपॉक्स वायरस के दो प्रमुख स्ट्रेन हैं- वेस्ट अफ्रीकन और सेंट्रल अफ्रीकन।
डब्ल्यूएचओ ने पिछले हफ्ते आउटब्रेक्स को ‘असामान्य’ करार दिया, क्योंकि वायरस ऐसे देशों में फैल रहा है जो एनडेमिक नहीं हैं।
?Latest update on the #Monkeypox disease outbreak. This edition provides information on recently published WHO guidance for the outbreak.
▶ https://t.co/u9SWrTSL5I pic.twitter.com/cR5MeGyFAI— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 29, 2022
मंकीपॉक्स का अभी वाला वायरस आउटब्रेक किसी म्यूटेशन की वजह से फैल रहा है।
हालांकि सबको चौंकाने वाली बात यह है कि एक हालिया केस की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।