NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नोएडा में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, कालेज की लड़कियों को देते थे मोटी रकम

नोएडा पुलिस ने शहर में देह व्यापार रैकेट का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पता चला है कि आरोपी लड़कियों की ऑनलाइन बुकिंग करते थे, वहीं कालेज की लड़कियों को इस काम के लिए मोटे पैसे का लालच दिया जाता था।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को आनलाइन बुकिंग करके अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को बिशनपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं इनके पास से दो कार, दो मोबाइल फोन और साथ ही 9 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। आरोपितों की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में हुई है, जो फिलहाल दिल्ली में रहकर गिरोह को संचालित कर रहे थे। मौके से दो युवतियां भी मिली हैं।


ये भी पढ़े- IND vs SA: T20 सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करता नज़र आएगा ये खिलाड़ी


मामले में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो आनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं। एएचटीयू और पुलिस की टीम ने फर्जी ग्राहक बन आरोपितों से संपर्क किया। दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपितों को दबोच लिया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि आरोपित गरीब युवतियों को कमाई का प्रलोभन देकर जाल में फंसाते थे। जिसमें कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। आरोपितों ने बताया कि गिरोह के सदस्य गूगल साइट और वाटट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे और डील तय होने के बाद युवतियों को दिए गए पते पर भेजते थे।

वहीं सामने आया है कि आरोपित युवतियों को ग्राहक के पते पर खुद लेकर आते थे और आसपास ही मौजूद रहते थे। मौके पर मिली एक युवती बुलंदशहर और दूसरी गाजियाबाद की है। दोनो शादिशुदा हैं और इस वक्त अपने पति से अलग रह रही हैं।