NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फैंस का Rajasthan Royals पर बड़ा आरोप, कहा “फिक्स था मैच”

IPL 2022 को अपना वीजेता मिल गया है। बता दें कि आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL 2022 Final) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) ने शानदार खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात ने डेब्यू आईपीएल (IPL) सीजन में खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया।

बता दें कि रविवार को IPL-15 के फाइनल में गुजरात टाइटंस की जीत के बाद #fixing सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा। मैच खत्म होते ही फाइनल के फिक्स होने वाली पोस्ट की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस इसे सिरे से नकार रहे थे, तो कुछ इसके समर्थन में पोस्ट कर रहे थे। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मैच फिक्सींग को लेकर हर सीजन सवाल उठते हैं और उसी क्रम में राजस्थान के फैंस ने अपने गूस्से को सोशल मीडिया पर #fixing को ट्रेंड करा कर निकाला।

दरअसल RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना, जबकि GT ने लीग में सबसे ज्यादा मुकाबले चेज करते हुए ही जीते हैं। उसने चेज करते हुए 9 में से आठ मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक गंवाया है। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन के फैसले पर सवाल उठने लगे। उनका यह निर्णय गलत भी साबित हुआ और टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। उसने गुजरात के सामने जीत के लिए 130 रन का सामान्य-सा स्कोर ही खड़ा कर सकी। इससे फैंस टॉस के बाद काफी नाराज थे।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरे RR के ओपनर्स ने तो अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी 31 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 22 और जोस बटलर ने 39 रन बनाए। कप्तान सैमसन और पडि्डकल भी फेल रहे। टॉप आर्डर के आउट होने के बाद RR मिडिल ऑर्डर पूरी तरह धराशाई हो गया। दोनों ओपनर्स के बाद कोई अन्य बल्लेबाज 15+ स्कोर नहीं कर सका।

फाइनल में युजवेंद्र चहल का कैच ड्रॉप भी सबसे चर्चा में रहा। चहल ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में शार्ट फाइन लेग में शुभमन गिल का आसान-सा कैच ड्रॉप कर दिया जिसके बाद चहल को भी सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है।आर. अश्विन की गेंदबाजी और रेयान पराग की फील्डिंग पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद #fixing सोशल मीडिया करने लगा ट्रेंड