Hardik Patel भारतीय जनता पार्टी में होंगे शामिल, इस दिन ग्रहण करेंगे सदस्यता
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें ताजा खबरों के मुताबीक पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक राजधानी गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय में हार्दिक पटेल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इतना ही नहीं हार्दिक के साथ ही 15,000 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे।
Hardik Patel to join BJP on 2nd June – he confirms to ANI. He had recently quit Congress. pic.twitter.com/xtgGjQ9hhm
— ANI (@ANI) May 31, 2022
इस खबर को लेकर अभी तक बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खास बात ये है कि पाटीदार आंदोलन के दौरान उनके खिलाफ चल रहे मामले को लेकर हार्दिक को कोर्ट ने राहत दी थी। ऐसे में हार्दिक के चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया है।
मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूँ की आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 24, 2022
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह 11 जुलाई 2020 को कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए थे। लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे। इस्तीफा देते हुए हार्दिक ने कहा था कि उनको पार्टी में स्वतंत्र रूप से फैसला लेने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजों को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। जिससे खफा होकर उन्होने 18 मई 2022 को हाथ का साथ छोड़ दिया था। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए करारे झटके से कम नहीं है।
आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा। pic.twitter.com/MG32gjrMiY
— Hardik Patel (@HardikPatel_) May 18, 2022
हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देते समय आलाकमान पर भी जमकर निशाना साधा था। उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पार्टी को लेकर कई बातों कही थी। उन्होंने लिखा था कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ विरोध की राजनीति तक ही सीमित रह गई है। जनता के विकास के लिए कुछ नहीं सोचा जा रहा है।पटेल ने अपने पत्र में लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर से लेकर सीएए-एनआरसी मुद्दे हों या जम्मू कश्मीर से धारा 320 हाटाना हो, कांग्रेस ने इन्हें लेकर सिर्फ विरोध ही किया लेकिन समाधान के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस का रवैया सिर्फ केंद्र सरकार का विरोध करना ही रह गया है।