सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने ब्लॉक किए 97 % एकाउंट्स
सरकार और ट्वीटर के बीच चल रहे तकरार के बाद अब ट्वीटर ने उन एकाउंट्स को ब्लॉक करने का फैसला किया है, जिनकी शिकायत IT मंत्रालय ने की थी। IT मंत्रालय के मुताबिक ये सभी एकाउंट्स किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ हैसटैग को लेकर ट्वीट कर रहे थे।
सरकार ने ट्वीटर से कहा था कि इन सभी एकाउंट्स को बंद किया जाए। ट्वीटर की ओर से ऐसा नहीं किए जाने के बाद, भारत सरकार और ट्वीटर के बीच तकरार बढ़ गई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राज्यसभा में अपने बयान के दौरान ट्वीटर को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि हम इंटरनेट मीडिया का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें भारत के कानून के दायरे में रहकर काम करना होगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने कंपनी को कुल 1435 ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी, जिनमें से अब तक 1398 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। दरअसल, ट्विटर की ओर से यह कार्रवाई उस मीटिंग के बाद आई है, जिसमें आईटी सचिव अजय प्रकाश समेत कई अधिकारियों ने ट्विटर के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्पष्ट कर दिया था कि कंपनी को भारत के कानूनों का पालन करना ही होगा। इस बैठक के बाद ही अमेरिकी कंपनी ट्विटर ने संबंधित यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।
READ IT TOO- भारतीय रेलवे : जल्द ही 3 AC कोच में 73 सीटें से बढ़कर 83 सीटें की सुविधा होगी