NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिल्म के सिर्फ टीजर को देखकर लोगों के उड़े होस, दंगल का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद लगातार चर्चोओं में बने हुए हैं बता दे ये कपल एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह इनकी शादी नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)है।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) जल्द ही फैंस के बीच आने वाली है। इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल इस फिल्म से जुड़ा एक टीजर सामने आया है, जो आते ही छा गया है। इस टीजर में सबके लुक को रिवील किया गया है। इस टीजर के आने के बाद अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार है।

बता दें कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि इस फिल्म के टीजर ने ही लोगों का होस उड़ा दिया है। टीजर देखने के बाद फैंस इसकी ट्विटर पर जमकर तारीफ कर रहे है। कोई इसे दंगल का रिकॉर्ड वाली फिल्म बता रहा है, तो कोई रणबीर-आलिया की जमकर तारीफ कर रहा है

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के टीजर पर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे है। कुछ इंटरनेट यूजर्स ने फिल्म का टीजर देखने के बाद कमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है’ कोई इस फिल्म को रिलीज होने से पहले हिट बता रहा है।

यूजर्स सबसे ज्यादा आलिया और रणबीर के लुक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। एक यूजर ने आलिया की तारिफ करते हुए लिखा ‘सुपर गर्ल’। कई यूजर्स कमेंट कर रहे है, क्या इस फिल्म में शाहरुख खान भी नजरप आने वाले है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर अगले महीने यानी 15 जून को रिलीज होना है। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म के टीजर की जमकर तारीफ हो रही है।

फैंस ने कुछ इस तरह की ट्विटर पर जमकर तारीफ