सत्येंद्र जैन 9 जून तक ED की हिरासत में, उन्हें झूठे केस में फंसाया गया: केजरीवाल
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को कोर्ट ने 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है। जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
Delhi Court sends Satyendar Jain to ED custody till June 9
Read @ANI Story | https://t.co/KQxDljfv4A#SatyendraJain #DelhiCourt #EDcustody #moneylaundering pic.twitter.com/GH3fcrvbUK
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2022
ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जैन को 14 दिनों की कस्टडी की मांग करने के साथ यह भी बताया कि ईडी के पास डाटा एंट्री है और इस एंट्री को देखते कैसे हवाला में पैसा लगाया गया, पैसा भेजा गया था।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को धन संशोभन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
अधिकारियों के मुताबिक कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उन पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मंत्री को गिरफ्तार किया गया था।
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री हैं। एजेंसी ने इससे पहले पिछले महीने में कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है।
दैनिक भास्कर कि रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क करने को लेकर ईडी (ed) ने एक बयान में कहा था कि लगभग 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां ‘‘अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं।’’
केजरीवाल ने कहा सत्येंद्र जैन को झूठे आरोप में फंसाया गया है
ED deliberately framed Satyendar Jain due to political reasons: Kejriwal
Read @ANI Story | https://t.co/j5ToJWivYc#ED #SatyendraJain #ArvindKejriwal pic.twitter.com/xg5qbKOYEA
— ANI Digital (@ani_digital) May 31, 2022
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज किया गया पूरा मामला ही फर्जी है। जैन को झूठे केस में फंसाया गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा आगे कहा कि, ”मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज देखे हैं केस बिल्कुल फर्जी है। हम कट्टर ईमानदार और देश भक्त लोग हैं, हम भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं, सर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे।”
DELHI: सिर कटा सकते हैं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे- सीएम अरविंद केजरीवालhttps://t.co/nFO97hPfFO#Delhi #ArvindKejriwal #SatyenderJain #Corruption pic.twitter.com/WHqY8cmjgd
— KHABAR FAST (@Khabarfast) May 31, 2022
उन्होंने आगे पंजाब का उदाहरण लेते हुए कहा कि, ”अभी कुछ दिन पहले पूरे देश ने देखा इस तरह हमने पंजाब में अपने ही एक मंत्री को खुद ही बर्खास्त करके जेल भेजा। किसी को उनके भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं थी. हम चाहते तो पूरा मामला दबा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया हम देश के साथ गद्दारी नहीं कर सकते अपनी आत्मा का सौदा नहीं कर सकते”।