भारत बनाम इंग्लैंड- दूसरे टेस्ट के लिए ये है भारत की संभावित 11
पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद भारत की टीम दबाव में है। चार मैचों की श्रृंखला में भारत की टीम पहले मैच में हार के बाद पिछड़ चुकी है। अब रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट में भारत के लिए मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। जडेजा के चोटिल होने के बी बाद भारतीय टीम का स्पिन डिपार्टमेंट बेहद कमजोर नज़र आ रहा है। पहले टेस्ट में शाहबाज नदीम को मौका दिया गया, लेकिन वो पूरी तरीके से विफल रहे। ऐसे में अगले मैच के लिए उनका चुना जाना मुश्किल नज़र आ रहा है।
दूसरे टेस्ट में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है। चेन्नई की पिच भी अक्षर के लिए मददगार शाबित हो सकती है, क्योंकि उनकी गेंदबाजी में ज्यादा टर्न नहीं है, लेकिन वे गेंद को एक टप्पे पर डालकर किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। साथ ही वे निचले क्रम में आकर के टीम के लिए जरुरी रन भी जुटा सकते हैं।
NEWS: @akshar2026 available for selection for second @Paytm #INDvENG Test
Details ? https://t.co/ZElhjWBKhB pic.twitter.com/xluEp7XZoq
— BCCI (@BCCI) February 11, 2021
पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम के लिए बेहतरीन 85 रन बनाने वाले वाशिंगटन सुन्दर का स्थान लगभग तय माना जा रहा है।
तेज गेंबाजी में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा को जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
बल्लेबाजी में भारतीय टीम कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। पहले टेस्ट के पहली पारी में जहाँ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने दम दिखाया था, वहीँ दूसरी पारी में विराट कोहली और ओपनर शुभमण गिल ने अर्धशतक लगाया था। हालाँकि, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, लेकिन उनका टीम में जगह तय माना जा रहा है।
ये है भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा.
ये भी पढे- सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने ब्लॉक किए 97 % एकाउंट्स