NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में 1 जून से होने जा रहे बड़े बदलाव जो आपको जानना बेहद ज़रूरी हैं

देश में आज यानी 1 जून से बैंकिंग क्षेत्र के ज़रूरी सेवाओं के नियमों से लेकर रोजमर्रा की कई घरेलू वस्तुओं के नियमों में बदलाव हो चुके हैं, लेकिन इन बदलावों का असर आम आदमी के सीधे जेब पर पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं कि इन नियमों के बदलाव के बारे में।

सबसे पहले हम आपको बताते हैं बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े नियमों के बारे में।

1. PMJJBY और PMSBY की दरों में बढ़ोत्तरी


केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम को सालाना 330 रुपए से बढ़कर 436 रुपए कर दिया है। केंद्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी गई है। ये नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से लागू हो गई हैं।

2. एक्सिस बैंक बचत खाते के नियम

सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों वाले खाताधारकों को अब 1 जून 2022 से बचत खाते में कम से कम 25 हजार रुपये रखने होंगे। पहले इसकी सीमा 15 हजार रुपये थी जो कर बढ़ा अब 25 हजार रूपये कर दी गई है। ऐसा नहीं होने पर पहले से ज्यादा सर्विस चार्ज लगेगा। इसके साथ ही ऑटो डेबिट एक्सेस नहीं होने पर भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा पेनल्टी लगेगी।

3. आईपीपीबी बैंक में शुल्क

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी आईपीपीबी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली यानी एईपीएस के लिए जारीकर्ता शुल्क लगाने की घोषणा कर दी है। यह शुल्क 15 जून 2022 से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत अब हर मुफ्त ट्रासेंक्शन सीमा के बाद नकद निकासी या नकद जमा करने पर 20 रुपय+जीएसटी देने होंगे। वहीं, एक मिनी स्टेटमेंट लेन देन पर भी 5 रुपये और जीएसटी लागू होगा।

4. जीएसटी रिटर्न में देरी पर जून तक नहीं लगेगा शुल्क

सरकार ने जीएसटी को लेकर इसमें कंपोजिशन योजना के तहत पंजीकृत छोटे करदाताओं द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिटर्न भरने में हुई देरी पर 30 जून तक दो महीने के लिए विलंब शुल्क को माफ कर दिया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने गुरूवार को जारी की गई एक अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर-4 दाखिल करने में देरी के लिए एक मई से 30 जून, 2022 तक विलंब शुल्क नहीं लगाया जाएगा। बता दें कि जीएसटी रिटर्न की आखिरी तारीख 31 मई यानी नए वित्तवर्ष के पहले भरनी होती है।

5. PF के नए नियम

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह खबर बेहद काम की है। ईपीएफओ ने प्रोविडेंट फंड खाताधारकों कों अब नए नियम के अनुसार नियोक्ता के द्वारा हर कर्मचारी के खाते को 1 जून से आधार कार्ड से लिंक करवाना ज़रूरी हो गया है।

6. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव

आपको बता दें कि मार्च के महीने में पीपीएफ, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी सरकारी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव कर इसे सरकार ने वापिस ले लिया था, लेकिन अब 1 जून से इसमें बदलाव किया जाएगा है। हालांकि नई दरें 30 जून तक लागू होंगी।

7. Bank Of Baroda पेमेंट प्रोसेस

1 जून 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक पेमेंट के नियमों में बदलाव करेगा। बैंक आज से ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ को लागू कर रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने ग्राहकों को बताया कि 50 हजार से ऊपर के भुगतान पर ही ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ का नियम लागू रहेगा। अब आगे पहले ही चेक जारीकर्ता को लाभार्थियों की जानकारी देनी पड़ेगी। इस बदलाव को लकेर बैंक ने कहा कि इससे समय की बचत होने से लेकर फ्रॉड से भी बचा जा सकेगा।

8. एसबीआई की होम लोन दरें

एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) मे बदलाव कर इसे 40 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 7.05 फीसदी तक कर दिया है। वहीं, आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा। ऐसे में इसको लेकर 1 जून 2022 से ब्याज दरों बढ़ोत्तरी की जाएगी।

अब आपको बताते हैं घरेलू सेवाओं से जुड़ी सेवाओं के बारे में

1. एलपीजी सिलेंडर की कम कीमत


आज से एलपीजी के दामों में भी बड़ा बदलाव किया है। मौजूदा समय में दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर का दाम 809 रुपये है और जिस पिछले दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई इसे देखते हुइ घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि कामर्शियाल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता किया गया है।

2. गाड़ियों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

अगर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक हैं तो 1 जून से वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो गया है। आज से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाने के लिए आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा। वहीं, इंजन की क्षमता के हिसाब से ये प्रीमियम चार्ज देना होगा। मंत्रालय के मुताबिक, अब 1,000 सीसी से कम इंजन वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा का निर्धारित प्रीमियम चार्ज अब 2,094 रुपये देना पड़ेगा, जो कि 2019-20 में 2,072 रुपये था।

वहीं, दोपहिया वाहनों में 150cc से 350cc तक के वाहनों का बीमा करवाने के लिए अब आपको 1,366 रुपये चुकाने पड़ेगे। गाड़ियो के बीमा से संबधित पूरी जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जागरण की यह ख़बर। नीचे दिए गए लिंक पर टैप करें।


ये भी पढ़े-Third Party Insurance: जून से मोटर बीमा के मद में वाहन मालिकों की जेब होगी ढीली, जानें कितना बढ़ेगा बोझ


3. गोल्ड हॉलमार्किंग

सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। इसके दूसरे चरण में 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नये जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स शुरू होंगे। इसके साथ ही, ऐसे सभी 288 जिलों में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी। इन जिलों में अब हॉलमार्किंग लगने के बाद 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे।

4. राशन में बदलाव

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन को लेकर 1 जून से कुछ बदलाव किये जाएंगे। नए नियमों के मुताबिक अब उत्तरप्रदेश बिहार और केरल में इस योजना के तहत राशनधारकों को अब 3 किलो चावल दिये जाएंगे। इस योजना के तहत गेंहू की कम खरीद होने के चलते 1 जून से सिर्फ 5 किलो चावल ही मुफ्त मिलेगा जो पहले 2 किलो मिलते थे।

5. हवाई सफर के किराये में बढ़ोत्तरी

1 जून से हवाई सफर महंगा भी होने कि संभावना है। केंद्र सरकार के द्वार हवाई किराये की दरों में न्यूनतम सीमा को 16 फीसद तक बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। हवाई किराये के निचली सीमा में 13 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने एक आदेश में कहा है कि किराये की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बता दें कि 30 जून को इंटरेनेशनल फ्लाइट कैंसल रहेंगी।