अयोध्या में सीएम योगी ने रखी रामलला के गर्भगृह की आधारशिला
अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में आज यानी 1 जून को मंदिर के निमित्त गर्भ गृह का शिला पूजन किया गया।
सीएम योगी ने पूजन के बाद गर्भगृह में पहला पत्थक स्थापित किया।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1531853397032198144?s=20&t=R5QO7CfU3RUHHKOSCLL1kw
शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कहा कि 500 साल से इसका इंतजार था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भव्य राममंदिर बनकर तैयार होगा। यह राष्ट्रमंदिर होगा।
सीएण योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 500 साल से देश के साधु-संत राम मंदिर आंदोलन को चला रहे थे, आज उन सभी लोगों के दिल को खुशी मिली होगी, गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है, गोरक्षनाथ पीठ की तीन पीढ़ी इस मंदिर आंदोलन से जुड़ी हुई थी।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है।