सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सएप की बड़ी कार्रवाई, इतने खाते हुए बंद
मोबाइल के जरिये संदेश आदान-प्रदान करने के मंच व्हॉट्सएप ने अप्रैल में भारतीय उपयोगकर्ताओं के 16 लाख से अधिक खातों को प्रतिबंधित कर दिया।
इस कदम का मकसद ऐप पर नुकसानदायक गतिविधियों पर रोक लगाना था।
व्हॉट्सएप ने मासिक खुलासा रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने ऐप पर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये उपयोगकर्ताओं की शिकायत के आधार पर 16.66 लाख खातों को प्रतिबंधित कर दिया है।
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने नई रिपोर्ट पर कहा, “इस यूजर-सेफ्टी रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ व्हाट्सएप के स्वयं के निवारक कार्यों का विवरण शामिल है।”
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए।’’
व्हॉट्सएप की नीति के अनुसार ऐप उस स्थिति में खातों को बंद करता है, जब उसे लगता है कि उपयोगकर्ता की गतिविधियां सही नहीं है।