मई में जीएसटी संग्रह 44 प्रतिशत बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपये पर
मई माह में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वृद्धि का सिलसिला मई में थम गया। बीते महीने जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.41 लाख करोड़ रहा, जो कि मार्च और अप्रैल् के आंकड़ों से भी कम है।
हालांकि बीते साल मई के आंकड़ों से तुलना करें तो साल की समान अवधि में आंकड़ा 97,821 करोड़ रुपये के संग्रह से 44 फीसदी बढ़ गया है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मई, 2022 के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,40,885 करोड़ रुपये रहा।
₹1,40,885 crore gross #GST #Revenue #collection for May 2022; increase of 44% year-on-year#GST #collection crosses ₹1.40 lakh crore mark 4th time since inception of #GST; 3rd month at a stretch since March 2022
Read more ➡️ https://t.co/Wvc6tDhKOy pic.twitter.com/jXCIGVuDe4
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 1, 2022
जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से यह चौथा मौका है जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में कुल 7.4 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए, जो मार्च के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से करीब चार प्रतिशत कम है।