पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर BJP प्रवक्ता पर एक और FIR
पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर अंग्रेजी नेशनल टीवी चैनल पर एक बहस के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा नेता और प्रवक्ता नुपुर शर्मा के उपर पुणे में एक और ताज़ा FIR दर्ज कि गई है। इससे पहले नुपूर के खिलाफ इसी मामले को लेकर मुंबई में सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295ए, 153ए और 505बी के तहत केस दर्ज है। इसके साथ ही हैदराबाद में एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर शर्मा के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस थाने में भादंवि की धारा 153 (ए), 504, 505 (2) और 506 के तहत केस दर्ज किया जा चुका है।
Another case against BJP's Nupur Sharma for alleged remarks against Prophet Mohammed
Read @ANI Story | https://t.co/kD0LrcBp48#NupurSharma #NupurSharmaBJP #ProphetMohammed pic.twitter.com/hoKuSLT6A7
— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2022
इस मामले में 31 मई को भी पुणे के कोंढवा पुलिस स्टेशन में भी राकांपा के एक नेता की शिकायत पर FIR दर्ज कराई गई और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की गई है।
आपको बता दें कि बीजेपी शर्मा के खिलाफ यह आरोप है कि बीते शुक्रवार 27 मई को उन्होंने एक अंग्रेजी नेशनल टेलीविजन के न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान उन्होंने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शर्मा ने पैगंबर और इस्लाम धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किर मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया था।
Another case has been filed against BJP spox Nupur Sharma for her alleged comments against Prophet Mohammed during a news debate on Gyanvapi issue. Latest FIR in the case was registered on Tuesday, May 31st at Kondhwa PS in Pune based on a complaint filed by an NCP leader. pic.twitter.com/KUtDHvqFMv
— ANI (@ANI) June 1, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले नुपुर ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर मौत और दुष्कर्म की धमकी मिल रही है। नुपुर ने आल्ट न्यूज के एक मालिक पर आरोप लगाया है कि उन्हे न्यूज़ मालिक ने ट्रोल करने के लिए एडिटिड वीडियो कर पोस्ट किया उनकी हालिया बहस का एडिट वीडियो अपलोड किया है और इस वीडियो को “तथाकथित फैक्ट चैकर” जुबेर अहमद ने एडिट कर वायरल किया था।
.@CPDelhi please note wholly & solely @zoo_bear is responsible who instead of ‘fact-checking’ peddled a fake-narrative to vitiate the atmosphere, cause communal disharmony & cause communal & targeted hatred against me & my family
2/2@narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) May 27, 2022