केके के निधन को लेकर बड़ा खुलासा, बचाई जा सकती थी केके की जान
53 साल के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) का मंगलवार की रात कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। बता दें केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने गुरुवार को कहा कि उनकी हार्ट आर्रटरीज या धमनियों में कई ब्लॉकेज थे। अगर उन्हें सही समय पर सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।
#KK passes away: Doctor reveals the late singer could have been saved if CPR was given immediately; says, 'he had major blockages in heart' https://t.co/uWf1NFl4w9 #KrishnakumarKunnath
— The Times Of India (@timesofindia) June 2, 2022
इस वजह से हुआ केके का निधन
डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘ केके की बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी में एक बड़ा ब्लॉक और कई अन्य धमनियों और उप-धमनियों में छोटे ब्लॉकेज थे। ऑडियंश के सामने प्रस्तुति के दौरान ज्यादा उत्तेजना के कारण ब्लड सर्कुलेशन रुक गया, जिससे उनकी हार्टबीट रुक गई और उनका निधन हो गया।’
NOT KK ?
– A singer who sang and performed till his last breath..
30th,May Kolkata ?#KK pic.twitter.com/ha3XE4BwdM
— Swastik (@SwastikPramani2) May 31, 2022
केके को सीपीआर देकर बचाया जा सकता था
डॉक्टर का कहना है गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिनका कोई इलाज नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि केके के बेहोश होते ही उन्हें सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टर ने कहा, ‘स्टेज पर परफॉर्म के दौरान, केके मंच पर घूम रहे थे और कई बार भीड़ के साथ डांस भी कर रहे थे, जिससे अत्यधिक उत्तेजना पैदा हुई और ब्लड सर्कुलेशन रुक गया. इससे उनकी हार्ट बीट रुक गई. इस वजह से केके बेहोश हो गए और उनकी दिल की गति रुक गई। अगर उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया होता, तो उनकी जान बच सकती थी।’
A major loss for the music industry #KK Gone too soon! ?
My condolences to his family and fans ?? pic.twitter.com/AR7eAfA7Jj— Kajol (@itsKajolD) June 1, 2022
केके की पत्नी ने किया ये खुलासा
उन्होंने आगे बताया कि केके ‘एंटासिड’ ले रहे थे, ‘शायद उन्हें दर्द होता होगा और वो इसे समझ नहीं पाए. ‘एंटासिड’ ऐसी दवाएं होती हैं, जो अपच और सीने की जलन को दूर करने के लिए ली जाती हैं. कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि केके की पत्नी ने गायक के ‘एंटासिड’ लेने की पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा, ‘केके ने अपनी पत्नी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया था कि उनके हाथ और कंधे में दर्द है.’पुलिस को केके के होटल के कमरे से भी कई ‘एंटासिड’ गोलियां मिली हैं।
This is the last photo of KrishnakumarKunnath #KK.
Rest in peace sir. #SingerKK #KKPassesAway pic.twitter.com/RyDvC9mTWx— Subhadeep Dutta (@Subhade90480857) June 1, 2022
गौरतलब है मंगलवार की शाम को गुरुदास कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह अचानक बेहोश हो गए। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के अनुसार बताया जा रहा था कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया था।
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022