NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
केके के निधन को लेकर बड़ा खुलासा, बचाई जा सकती थी केके की जान

53 साल के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) का मंगलवार की रात कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। बता दें केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने गुरुवार को कहा कि उनकी हार्ट आर्रटरीज या धमनियों में कई ब्लॉकेज थे। अगर उन्हें सही समय पर सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी।

इस वजह से हुआ केके का निधन
डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, ‘ केके की बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी में एक बड़ा ब्लॉक और कई अन्य धमनियों और उप-धमनियों में छोटे ब्लॉकेज थे। ऑडियंश के सामने प्रस्तुति के दौरान ज्यादा उत्तेजना के कारण ब्लड सर्कुलेशन रुक गया, जिससे उनकी हार्टबीट रुक गई और उनका निधन हो गया।’

केके को सीपीआर देकर बचाया जा सकता था
डॉक्टर का कहना है गायक को लंबे समय से हृदय संबंधी समस्याएं थीं, जिनका कोई इलाज नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि केके के बेहोश होते ही उन्हें सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टर ने कहा, ‘स्टेज पर परफॉर्म के दौरान, केके मंच पर घूम रहे थे और कई बार भीड़ के साथ डांस भी कर रहे थे, जिससे अत्यधिक उत्तेजना पैदा हुई और ब्लड सर्कुलेशन रुक गया. इससे उनकी हार्ट बीट रुक गई. इस वजह से केके बेहोश हो गए और उनकी दिल की गति रुक गई। अगर उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया होता, तो उनकी जान बच सकती थी।’

केके की पत्नी ने किया ये खुलासा
उन्होंने आगे बताया कि केके ‘एंटासिड’ ले रहे थे, ‘शायद उन्हें दर्द होता होगा और वो इसे समझ नहीं पाए. ‘एंटासिड’ ऐसी दवाएं होती हैं, जो अपच और सीने की जलन को दूर करने के लिए ली जाती हैं. कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि केके की पत्नी ने गायक के ‘एंटासिड’ लेने की पुष्टि की है. अधिकारी ने कहा, ‘केके ने अपनी पत्नी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया था कि उनके हाथ और कंधे में दर्द है.’पुलिस को केके के होटल के कमरे से भी कई ‘एंटासिड’ गोलियां मिली हैं।

गौरतलब है मंगलवार की शाम को गुरुदास कॉलेज ने दक्षिण कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ में एक समारोह का आयोजन किया था। वहां करीब एक घंटे तक प्रस्तुति देने के बाद जब केके अपने होटल लौटे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वह अचानक बेहोश हो गए। गायक को दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के अनुसार बताया जा रहा था कि केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज कर लिया था।