NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शराब की होगी होम ड‍िलीवरी केवल 10 म‍िनट में, इस राज्य में शुरू हुई सर्विस

शराब के शौकीनों के लिए जाम छलाकने वाली एक अच्छी खबर सामने आई है। हैदराबाद से संचालित होने वाले एक स्टार्टअप बूजी ने पश्चिम बंगाल में केवल 10 मिनट के भीतर शराब होम डिलिवरी की सर्विस शुरू की है।

इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान दावा किया कि वह 10 मिनट के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है।

पश्चिम बंगाल में बूजी की सेवाएं शुरू होने के बाद, राज्य में शराब के शौकीन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके केवल 10 मिनट के भीतर ही मोबाइल के जरिए ऑनलाइन शराब होम डिलिवरी की सेवाएं ले सकते हैं।

बूजी को पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। बूजी एक सप्लाई एग्रीगेटर मंच है।

यह शराब की नजदीकी दुकानों से शराब लेकर होम डिलीवरी करता है। इसके लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करती है।