आप विधायक का हुआ भारी विरोध, भगवंत मान पहुँचे मूसेवाला के घर
शुक्रवार यानी आज पंजाब के सीएम भगवंत मान प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए मानसा के गांव मूसा आना था लेकिन मान के आने से पहले ही मूसा गांव में आप सरकार के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली पहुंच गए। गांव में पहुँचने के बाद विधायक का लोगो उनका ने भारी विरोध किया, साथ ही ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सिद्धू मूसेवाला के घर उनके परिजनों से मिलने पहुँच चुके हैं।
Mansa | Punjab CM Bhagwant Mann arrives at the residence of singer Sidhu Moose Wala to meet his family
Track updates https://t.co/PQJZ5eElcz
(ANI) pic.twitter.com/YlQCXxNMQA
— Hindustan Times (@htTweets) June 3, 2022
सीएम के दौरे को लेकर गांव में कड़ी सुरक्षा चाक चौबंद है। गुरुवार को भी मूसेवाला के घर में नेताओं का आना जाना लगा रहा था। इस दौरान आप सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी मूसेवाला के घर पहुंचे और पिता बलकौर सिंह से बात की। इनके अलावा गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, सांसद हरसिमरत कौर बादल, पूर्व राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़ व पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका पहुंचे मूसेवाला के घर पहुँचे थे।
उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाए जाने के फैसले की जांच होनी चाहिए। वहीं, मूसेवाला के पिता ने भी अपने बेटे की हत्या को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है।
गुरूवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गांव का दौरा किया था। उन्होंने पंजाब सरकार पर गायक मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाने के फैसले को भी गलत बताया था। शेखावत ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर बुरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि “जब पंजाब आतंकवाद के दौर में था तो उस समय जो डर व भय पंजाब के लोग महसूस कर रहे थे, आज सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद लोगों के मनों में फिर से वही डर पैदा हो गया है”।
Union Minister Gajendra Singh Shekhawat met #SidhuMooseWala's family on Thursday and said that the #BJP will support the family in their fight for justice.https://t.co/L9r2w7cv7y
— editorji (@editorji) June 3, 2022