NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने वालों को बड़ा झटका, अब केवल इन्हीं खातों में आएंगे 200 रुपये

रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्‍ताओं के लिए बड़े ही काम की खबर है। जी दरअसल केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को सीमित कर दिया।

सब्सिडी ले रहे लाखों उपभोक्ताओं को अब बाजार मूल्य का भुगतान करना होगा। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाली केवल 9 करोड़ गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को ही अब सब्सिडी मिलेगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 12 सिलेंडर के लिए 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी।

वित्तमंत्री ने पेट्रोल और डीजल में कटौती की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी थी। वित्तमंत्री ने बताया था, ‘इस कदम से सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।’

बता दें मई में दूसरी बार कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1003 रुपए तक पहुंच गई। मुंबई में घरेलू एलपीडी सिलेंडर की कीमत 1002.50 रुपए है। कोलकाता में इसकी कीमत 1029 रुपए और चेन्नई में 1058.50 रुपए है।