NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहले सोनिया, अब प्रियंका गांधी हुईं कोरोना पॉज़िटिव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर दी। प्रियंका ने कहा ट्वीट मैं कहा कि “मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें”।

बता दें कि कल यानी गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को दी थी। उनमें हल्का बुखार और कुछ कोविड के लक्षण पाए गये थे। कोविड टेस्ट करवाने के बाद सोनिया गांधी की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

बता दें कि यूपी कांग्रेस ने एक और दो जून को दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला रखी थी, लेकिन प्रियंका गांधी इसमें पहले दिन ही शामिल हो पाईं। इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने के कारण ही पहले दिन प्रियंका कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुधवार रात दिल्ली आ गईं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि बुधवार रात पार्टी के जिला व शहर अध्यक्षों के साथ उन्हें गुरुवार को विधान सभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों से मुलाकात भी करनी थी।

इस दौरान देश में कोरोना के मामले में तीन माह के बाद फिर से उछाल देखा गया। बीते 24 घंटे में भारत में 4041 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली में एक बार फिर बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में सक्रिय केसों कि संख्या में 1668 की बढ़ोतरी हुई और जो बढ़कर कुल 21,177 हो चुके हैं।