NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
World Environment Day: मिट्टी बचाओ आंदोलन में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली में होगा कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जून को विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान वे सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ के जरिए मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरूकता लाने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है।

‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ मिट्टी के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे सुधारने के लिए जागरूक दायित्व कायम करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन है। सद्गुरु ने मार्च 2022 में इस आंदोलन की शुरुआत की थी, जिन्होंने 27 देशों से होकर 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी। 5 जून 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी भारत में मृदा स्वास्थ्य में सुधार के प्रति साझा चिंताओं और प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करेगी।

विश्व पर्यावरण दिवस सम्मेलन स्वीडन में, थीम है ‘केवल एक पृथ्वी’

इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पृथ्वी के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर थीम निर्धारित की गई है। साथ ही इस वर्ष विश्व का पर्यावरण दिवस सम्मेलन स्वीडन में आयोजित किया गया है और इसका थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ है।


ये भी पढ़े –GDP का आप पर असर?


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn