NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Delhi Weather: दिल्ली में फिर लू का अटैक, जानें पूरे हफ्ते का मौसम

दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी और लू के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने ये चेतावनी दी है कि अगले 2 दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा, ‘विदर्भ के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भीषण गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग की मानें तो, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आस-पास के राज्यों में 25 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है.

वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में 15 जून के आस-पास मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है.