Breaking News
ड्राइविंग के दैरान अगर की यह गलतियां तो भरना होगा भारी जुर्माना

देश में सड़क हादसों को रोकने के लिए कई ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं और इनमें कई बार संशोधन भी किया गया है। वहीं कुछ ऐसे नियम भी मौजूद हैं, जिसके कारण आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यह नियम-कानून इसलिए बनाए गए हैं ताकि चालक गाड़ी चलाते समय कोई गलती ना करें और भारी जुर्माने से बच सकें, अगर चालक ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ नियमों के बारे में, जिनके बारे में आप जानकर भारी जुर्माने से बच सकते हैं।

हार्न बजाने पर चालान

संसोधित किये गए यातायात नियम के अनुसार अगर कोई ड्राइवर अपनी गाड़ी में सड़क पर प्रेशर या लाउड हार्न को लगवाकर बजाएगा तो पुलिस उस चालक को 10 हजार रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है,। इसके अलावा नो हार्न जोन में कोई व्यक्ति हार्न बजाते हुए पकड़ा जाता है तो उस चालक का 2 हजार रुपये का चालान बन सकता है।

रैश या खतरनाक ड्राइविंग

भारत में ज्यादातर ड्राइविंग वाहन चालकों द्वारा खतरनाक या रैश ड्राइविंग करना सबसे आम ट्रैफिक बात है। डेंजरस ड्राइविंग की समस्या पर अंकुश लगाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए इसके विरुद्ध सख़्त नियम बनाए गए हैं। जिनका उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाती है।डेंजरस ड्राइविंग करने वाले चालक के उरर छह महीने से एक साल तक की कैद या 1,000-5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ है।

ओवर स्पीडिंग

ओवर स्पीडिंग के कारण भारतीय सड़कों पर काफी ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है और इसको लेकर भी कठोर कार्यवाही करने के लिए यातायात के नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी लगता है।

एक हल्के या 2 पहिया मोटर वाहन के तेज गति से पकड़े जाने पर 1,000 – 2,000 तक के जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं, मध्यम यात्री या मालवाहक वाहनों के चालकों पर 2,000 से लेकर 40,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। हांलाकी देश में ओवर स्पीड को रोकने के लिए सड़कों पर कई जगह गति परीक्षण कैमरों भी लगे हुए हैं, इस कराण से तेज गति से चलने वाले वाहनों के साथ चालक की पहचान कर उन पर जुरमाना लगाया जा सके।