Toolsidas Junior ने ट्रेस की Director Mridul की असल जीवन की कहानी
स्नूकर के बैकड्रॉप पर बनी आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार की लेटेस्ट रिलीज़ Toolsidas Junior, डायरेक्टर मृदुल की रियल लाइफ की कहानी पर रोशनी डालती है, जिसमें उनके बचपन के दिनों में उनकी पिता के साथ जुड़ाव की इमोशनल कर देने वाली कहानी है, जिसे वरुण बुद्धदेव और दिवंगत दिग्गज एक्टर राजीव कपूर द्वारा निभाई गई है।
कोलकाता में सेट, तुलसीदास जूनियर राजीव कपूर द्वारा निभाई गई एक स्नूकर चैंपियन की कहानी को प्रस्तुत करती है, जो शराब में डूबने की वजह से ट्रॉफी जीतने के दिनों को कहीं खो देता है। ऐसे में विनर के बोर्ड पर अपने परिवार का नाम रोशन करने के दृढ़ संकल्प के साथ उनका बेटे, तुलसीदास जूनियर, स्नूकर चैंपियनशिप में ट्रॉफी जीतने के लिए संजय दत्त द्वारा निभाई गई पूर्व भारतीय चैंपियन के अंडर खास कोचिंग लेता है।
कहानी को अपने जीवन पर आधारित बताते हुए, फिल्म में राइटर और डायरेक्टर मृदुल ने तुलसीदास जूनियर को अपने पिता के जीवन को सम्मानित करते हुए प्रस्तुत किया है और इस वजह से वह अपने असली पिता और राजीव कपूर के लिए फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना चाहते थे। हालांकि, किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनके पिता और राजीव कपूर दोनों ने एक ही साल में, फिल्म की रिलीज से पहले दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मृदुल कहते हैं, “स्नूकर मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, खासकर उन यादों की वजह से जो मेरे पिता से जुड़ी है। तुलसीदास जूनियर मेरे जीवन के सबसे खास हिस्सों में से एक को दर्शाता है। मैंने अपने पिता की ग्लोरी को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की, और मैं तुलसीदास जूनियर बनाकर भी ऐसा ही करना चाहता था।”
वह आगे कहते हैं, “जब फिल्म लगभग तैयार हो गई थी, मैंने राजीव कपूर सर के साथ अपने पिता के लिए फिल्म के एक स्पेशल प्रीव्यू रखने का फैसला किया था, क्योंकि वह पर्दे पर मेरे पिता का किरदार निभा रहे हैं। दुर्भाग्य से, राजीव सर पिछले साल फरवरी में हमें छोड़कर चले गए और उसके तुरंत बाद, मेरे पिता का भी निधन हो गया। हालांकि, हमें छोड़कर जाने से पहले दोनों ने इंडिविजुअल तरीके से फाइनल कट देख लिया था। मुझे खुशी है कि तुलसीदास जूनियर के रूप में उन दोनों की यादें हमेशा जिन्दा रहेंगी।”
जबकि इसपर बात करते हुए आशुतोष गोवारिकर कहते हैं, “जब मृदुल मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए, तो मुझे नहीं पता था कि यह उनकी कहानी है, मुझे लगा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं बनाना चाहता था। मिडी की कहानी के रॉ और जुड़ाव महसूस कराने वाले इमोशंस ने मेरे दिल में जगह बना ली। और जब मुझे पता चला कि यह मृदुल की अपनी जर्नी थी, तो मुझे एहसास हुआ कि इसमें होनेस्टी और हार्ट क्यों इतने पवित्र लगे। हम अक्सर कहते हैं कि सिनेमा समाज का आईना है, तुलसीदास जूनियर ठीक उसी तरह से असलियत को दर्शाता है।”
तुलसीदास जूनियर, 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है, फरवरी 2021 में राजीव कपूर के निधन के बाद यह उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें वो नजर आए हैं। एक लड़के के जीवन और खेल की पृष्ठभूमि पर सेट अपने पिता के लिए उसके प्यार की कहानी दर्शाती, ‘तुलसीदास जूनियर’ में दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर, संजय दत्त और वरुण बुद्धदेव लीड रोल में हैं।
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस की ‘तुलसीदास जूनियर को प्रेजेन्ट किया हैं। जबकि, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा प्रोड्यूस, मृदुल द्वारा रिटेन और डायरेक्टेड फिल्म की 23 मई, 2022 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है।