NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Navjot Singh Sidhu: पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबीयत बिगड़ी

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज केस में पटियाला जेल एक साल कैद की सजा काट रहे हैं.

पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए कड़ी सुरक्षा में पटियाला जेल से PGI चंडीगढ़ लाया गया.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिद्धू (58) की संस्थान के हीपैटोलॉजी विभाग में मेडिकल जांच की गई. दोपहर में, सिद्धू को पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया, जहां उन्हें पटियाला जेल से भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में और भी जांच किये जाने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि जेल में सिद्धू को एक स्पेशल डाइट दी जा रही है क्योंकि उन्होंने जेल में गेहूं की रोटी खाने से मना कर दिया था.

उन्होंने कहा था कि वह पिछले काफी लंबे समय से गेहूं की रोटी नहीं खा रहे हैं इसलिए वह इसे नहीं खा सकते.

जांच के बाद सिद्ध को जेल में स्पेशल डाइट दी जा रही है. जिसमें उन्हें सुबहरोजमेरी चाय, सफेद पठे का आधा ग्लास जूस या फिर नारियल पानी पीने की सलाह दी गई है.