बोरिस जॉनसन बने रहेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, 211 वोट हासिल करके जीता अविश्वास प्रस्ताव
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की चिंताएं फिलहाल के लिए टल गई हैं। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव जीतकर अपनी सरकार बचा ली है।
बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के लोगों ने ही उन पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। तमाम आलोचनाओं के बावजूद बोरिस जॉनसन के पक्ष में 211 और विपक्ष में 148 वोट पड़े।
इस तरह वह अविश्वास प्रस्ताव को जीतने में कामयाब रहे। अब नियमों के मुताबिक, अगले 12 महीनों तक उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
REALLY?
I have always been true blue but, imho, the Liberal leftie lapdog imposter @BorisJohnson & his totally incompetent HS @pritipatel have destroyed the party for me
Failed miserably on immigration
I shall vote for a true right wing conservative party at the next election https://t.co/uPrzzCuXK9
— James Riddell (@AVFC2022) June 7, 2022
अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए जॉनसन की 180 कंजर्वेटिव सांसदों के वोट की जरूरत थी।
ब्रिटिस संसद में कुल 359 सांसद हैं। इस अहम मतदान से पहले पीएम जॉनसन ने दर्जनों ने समर्थन हासिल करने की कोशिश में दर्जनों सांसदों का संबोधित किया था।
पार्टीगेट स्कैंडल के चलते जॉनसन की अपनी पार्टी पर खासा असर पड़ा है।