NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Delhi Special: 100 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी केजरीवाल सरकार, लेकिन पुराने खस्ताहाल क्लीनिकों का क्या ?

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 100 ओर नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने का फैसला लिया है, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में इस बात को स्पष्ट किया कि क्लीनिक को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

हालांकि जनता अभी भी इस बात को समझने में असमर्थ है, कि जो सरकार पुराने मोहल्ला क्लीनिक पर ध्यान नहीं दे पा रही है। वह सरकार नए मोहल्ला क्लीनिक खोलकर सिर्फ इनकी संख्या में इजाफा करके क्या दिखाना चाहती है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई की एक झलक आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।


ये भी पढ़े- Delhi Special: “मोहल्ला क्लीनिक” की वो सच्चाई जो छुपा नहीं पा रहे CM केजरीवाल, देखें रिपोर्ट


खबर कि बात करें तो इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली का शानदार व अनूठा मॉडल है इस कड़ी में हर दिल्लीवासियों तक प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की आसानी से पहुंच कराने के लिए जल्द ही 100 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे है”। हालांकि ‘दिल्ली मॉडल’ का हाल क्या है ये दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी मोहल्ला क्लीनिकों को डिजिटलाइज्ड करने का काम भी तेजी से चल रहा है और बहुत से मोहल्ला क्लीनिक पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड हो चुके है। इनमें टेबलेट के माध्यम से मरीजों व उसकी बीमारी से जुडी जानकारियां एकत्र की जाती है।


ये भी पढ़े- Delhi Special: क्या इस दिल्ली मॅाडल को पंजाब ले जाना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल


उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक किसी भी बीमारी का पता लगाने का पहला पॉइंट है, इनके डिजिटलाइज्ड होने से यहां आने वाले डेटा का प्रयोग दिल्ली में किसी भी स्थान पर किसी बीमारी के पनपने से पहले ही उसका निदान करने के लिए किया जाएगा। साथ ही डॉक्टर को एक क्लिक के माध्यम से ही मरीजों की सारी मेडिकल हिस्ट्री का पता चल जाएगा। इसकी मदद से डॉक्टर मरीज को और बेहतर उपचार दे पाएंगे। स्वास्थ्य संबंधित नीतियों के निर्माण में भी ये डेटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वैसे तो दिल्ली में सीएम केजरीवाल अपनी हर योजना को इस तरह से दिखाने की कोशिश करते हैं जैसे पूरे देश में उनसे बेहतर योजना और कही नहीं, लेकिन सच्चाई ये है कि केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य से लेकर बिजली पानी तक की सुविधाएं लोगों को मुहिया नहीं करवा पा रही है।