गिरफ्तार आतंकी के पास मिला अजीत डोभाल के ऑफिस का वीडियो, सुरक्षा एजेंसीज में हड़कंप
नई दिल्ली – जैश से जुड़े आतंकी हिदायत-उल- मलिक के पास से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का वीडियो मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गई है। कश्मीर के शोपिया का रहने वाला आतंकी को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल की है। अजीत डोभाल के ऑफिस और कश्मीर के कई इलाकों से वीडियो रिकॉर्ड कर मलिक उसे अपने पाकिस्तानी आकाओं के पास भेजता था।
मामले में एक FIR भी दर्ज की गई है। जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन में मलिक के खिलाफ यूपीए की धारा 18 और 20 के तहत FIR दर्ज की गई है। मलिक जैश के फ्रंट ग्रुप जैश ए मुस्तफा का चीफ था। गिरफ्तारी के वक़्त मलिक के पास से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है।
आतंक फैलाने की साजिश
ख़ुफ़िया एजेंसी के मुताबिक़ पाकिस्तान फिर से जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पैर पसारने में मदद कर रहा है। ख़ुफ़िया एजेंसी ने बताया कि आतंकियों को जम्मू कश्मीर में जम्मात-ए-इस्लामी लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन को भारी फंड मुहैया कराने में जुटा हुआ है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के जरिये, दुबई तुर्की के रास्ते, स्वास्थ, शिक्षा और आदि सेवाओं के नाम पर पैसे दिए जा रहे हैं। ताकि जम्मू कश्मीर में फिर से आतंक की बहाली हो।